• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Lagos International Badminton Challenge, C. Rahul Yadav
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 जुलाई 2017 (17:57 IST)

राहुल, मनु-सुमीत ने 'लागोस ओपन' में जीते खिताब

राहुल, मनु-सुमीत ने 'लागोस ओपन' में जीते खिताब - Lagos International Badminton Challenge, C. Rahul Yadav
नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सी. राहुल यादव और पुरुष युगल में मनु अत्री तथा बी सुमीत रेड्डी ने नाइजीरिया में लागोस इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज में क्रमश: पुरुष एकल और युगल खिताब जीत लिए। 
 
चौथी वरीयता प्राप्त राहुल ने हमवतन करण राजाराजन को 21-15, 21-13 से हराया। पिछले साल मारीशस ओपन जीतने वाले राहुल ने सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त और दुनिया के 55वें नंबर के खिलाड़ी मीशा जिल्बरमैन को हराया था। 
 
युगल में शीर्ष वरीयता प्राप्त मनु और सुमीत की जोड़ी ने स्थानीय जोड़ी गाडविन ओलोफुआ और ए. जुवोन ओपेयोरी को 21-13, 21-15 से मात दी। महिला एकल में भारत की मुग्धो अगरे फाइनल में श्रीलंका की टी प्रमोदिका हेंडाहेवा से हार गई। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
'न्यूजीलैंड ओपन' में प्रणय, कश्यप और अजय दौड़ में