रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. La Liga will get players tested before starting practice
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 मई 2020 (19:59 IST)

अभ्यास शुरू करने से पहले खिलाड़ियों का परीक्षण करवाएगा ला लिगा

अभ्यास शुरू करने से पहले खिलाड़ियों का परीक्षण करवाएगा ला लिगा - La Liga will get players tested before starting practice
मैड्रिड। स्पेन के पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ियों का इस सप्ताह कोरोना वायरस के लिए परीक्षण होगा ताकि वे 2 महीने में पहली बार अभ्यास शुरू कर पाएं। स्पेन सरकार ने लॉकडाउन में कुछ छूट दी है और जिसमें सोमवार से अभ्यास की अनुमति देना भी शामिल है। 
 
कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च के मध्य से ही देश में हर तरह की खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हैं। स्पेनिश लीग के खिलाड़ियों की कोविड-19 के लिए जांच होगी, जिसके बाद वे इस सप्ताह के आखिर में मैदान पर उतर सके हैं। 
 
इससे पहले सभी क्लबों की अभ्यास सुविधाओं को भी पूरी तरह से विषाणुमुक्त किया जाएगा। सरकारी अधिकारियों से मंजूरी मिलने के बाद ही इन सुविधाओं के उपयोग की अनुमति मिलेगी। 
 
शुरुआती अभ्यास कार्यक्रम में शामिल सभी खिलाड़ियों, कोचों और क्लब के कर्मचारियों को व्यक्तिगत अभ्यास शुरू करने से दो दिन पहले 
परीक्षण करवाना होगा। 
ये भी पढ़ें
मुझे भारतीय टीम का गेंदबाजी कोच बनने में कोई परेशानी नहीं : अख्तर