गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Kidambi Srikanth
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 फ़रवरी 2017 (21:50 IST)

श्रीकांत की नजरें जर्मन ओपन खिताब पर

श्रीकांत की नजरें जर्मन ओपन खिताब पर - Kidambi Srikanth
मुल्हेम आन डेर रूर (जर्मनी)। टखने की चोट से वापसी कर रहे भारत के किदांबी श्रीकांत कल से यहां शुरू हो रहे जर्मन ग्रांप्री गोल्ड में सत्र का अपना पहला खिताब जीतने के इरादे से उतरेंगे। अगस्त में रियो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे श्रीकांत को जापान में चोट लगी थी और पिछले साल सितंबर में कोरिया सुपर सीरीज में हार के दौरान उनके दायें टखने में लगी चोट बढ़ गई।
दुनिया के पूर्व तीन नंबर के खिलाड़ी और 12वें वरीय श्रीकांत अपने अभियान की शुरूआत स्लोवाकिया के एलेन रोजा के खिलाफ करेंगे। टूर्नामेंट में शीर्ष 10 में शामिल छ: खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जिसमें ओलंपिक चैम्पियन चेन लोंग और महान खिलाड़ी लिन डैन भी शामिल हैं।
 
पुरुष एकल में श्रीकांत के अलावा राहुल यादव चिटाबोइना पहले दौर में इस्राइल के मिशा जिल्बरमैन, हर्षील दानी छठे वरीय चाउ टिएन चेन और सिरिल वर्मा चीन के तीसरे वरीय लिन डैन से भिड़ेंगे। शुभंकर डे का सामना चीन के झाओ जुनपेंग से होगा।
 
महिला एकल में तन्वी लाड पहले दौर में क्वालीफायर से भिड़ेंगी। उन्होंने दूसरे दौर में ओलंपिक चैम्पियन स्पेन की कैरोलिना मारिन से खेलना पड़ सकता है। पुरुष युगल में फ्रांसिस अल्विन और तरुण कोना की जोड़ी अपने अभियान की शुरुआत झी हुइई ली और यांग ली की चीनी ताइपे की पांचवीं वरीय जोड़ी के खिलाफ करेगी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
जीतू राय ने विश्व कप में कांस्य पदक जीता