शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Kho-kho Championship
Written By
Last Modified: इंदौर , रविवार, 19 अक्टूबर 2014 (00:21 IST)

सीबीएसई क्‍लस्‍टर इंटर खो-खो चैंपियनशिप

सीबीएसई क्‍लस्‍टर इंटर खो-खो चैंपियनशिप - Kho-kho Championship
इंदौर। प्रेस्‍टीज पब्लिक स्‍कूल द्वारा आयोजित सीबीएसई क्‍लस्‍टर 11 अंतर स्‍कूल खो-खो चैंपियनशिप (बालक/बालिका) में सेंट्रल इंडिया एकेडमी देवास, एलांस पब्लिक स्‍कूल छत्‍तीसगढ़, सिका स्‍कूल स्‍कीम नं 78 ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। 
 
प्रेस्‍टीज विहार स्‍कीम नं 74सी सेक्‍टर के खेल परिसर में खेली जा रही स्‍पर्धा बालिका वर्ग में सिका स्‍कूल ने कन्‍वरतारा स्‍कूल खरगोन को पारी व 5 अंकों से, सेंट्रल इंडिया एकेडमी देवास ने चोइथराम स्‍कूल माणिकबाग को पारी और 5 अंक से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। बालक वर्ग में सेंट्रल इंडिया एकेडमी देवास ने एडवांस्‍ड एकेडमी को 7 अंक से पराजित कर दिया। 
 
रविवार को विजेताओं को मप्र में खो-खो के पहले विक्रम पुरस्‍कार प्राप्‍त एवं अरविंद क्रीड़ा मंडल के संचालक जगदीशचंद्र वर्मा पुरस्‍कृत करेंगे। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता मप्र टेबल टेनिस संगठन के महासचिव एवं विक्रम पुरस्‍कार प्राप्‍त जयेश आचार्य करेंगे। फाइनल दोपहर 12.30 बजे खेला जाएगा। उपरोक्‍त जानकारी प्राचार्य प्रकाश चौधरी ने दी।