शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Khali
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 अक्टूबर 2016 (16:07 IST)

खली ने तीन विदेशी पहलवानों को एक साथ किया चित

खली ने तीन विदेशी पहलवानों को एक साथ किया चित - Khali
'महाबली खली' के नाम से मशहूर खली द ग्रेट को कुछ समय पहले कनाडा के रेसलर ब्रूडी स्टील, माइक नोक्स और रॉक टेरी ने हड्‍डी तोड़ने की धमकी दी थी, लेकिन ये तीनों बड़बोले विदेशी रेसलर रिंग में खली के सामने पांच मिनट भी नहीं टिक सके। खली ने बुधवार रात रिंग में इन तीनों को जमकर सबक सिखाया। खली ने रिंग उतरते ही खलबली मचा दी और पांच मिनट में ही तीनों विदेशी रेसलर्स को रिंग में ढेर कर दिया।
इससे पहले पानीपत के सेक्टर 13, 17 ग्राउंड में एक भारतीय पहलवान को कनाडा के पहलवान ब्रूडी स्टील, माइक नोक्स और रोब्स ने बुरी तरह पीट दिया था और इसके बाद खली को चुनौती देते हुए कहा- रिंग में आओ हड्डियां तोड़ देंगे। साथ ही विदेशी रेसलर्स ने खली को गाली भी दी।
 
बुधवार रात करीब 10 के करीब खली रिंग में उतरे और विदेशी पहलवानों की गाली का जवाब इस तरह दिया कि विदेशी पहलवान पांच मिनट में ही ढेर हो गए। 
 
खली को रिंग में आते ही ब्रूडी स्टील, माइक नोक्स और रॉक टेरी उनपर टूट पड़े। 7.1 फीट लंबे खली कहां किसी के पकड़ में आने वाले थे। उन्होंने तीनों पर मुक्कों की बरसात कर दी। फिर स्टील चेयर से पीटकर इन्हें ढेर कर दिया। इस तरह खली के ताबड़तोड़ हमलों से मैच केवल पांच मिनट में ही खत्म हो गया। 
ये भी पढ़ें
वॉर्नर के शतक के बावजूद ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ