मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. K Srikant wins Australian open super series
Written By
Last Modified: सिडनी , रविवार, 25 जून 2017 (13:10 IST)

किदाम्बी श्रीकांत ने ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज खिताब जीता

K Srikant
सिडनी। भारतीय शटलर किदाम्बी श्रीकांत ने रविवार को यहां ऑस्ट्रेलियन ओपन के खिताबी मुकाबले में मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैम्पियन पर सीधे सेटों में उलटफेर भरी जीत दर्ज करते हुए लगातार दूसरा सुपर सीरीज खिताब अपने नाम किया।
 
दुनिया के 11वें नंबर के श्रीकांत ने विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज चीनी खिलाड़ी को 45 मिनट में 22-20 21-16 से जीत दर्ज की। चीन का यह शटलर इस बार का आल इंग्लैंड चैम्पियन भी है।
 
श्रीकांत इस टूर्नामेंट से पहले सिंगापुर और इंडोनेशिया के भी फाइनल में पहुंचे थे, वह दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने लगातार तीन सुपर सीरीज फाइनल में प्रवेश किया है।
 
इस टूर्नामेंट के पिछले सत्र में वह सेमीफाइनल में पहुंचे थे, उन्होंने मुकाबले में शुरू में बढ़त हासिल की। इसके बाद उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी के धीमे गेम से 10-6 से बढ़त बना ली। लेकिन लोंग ने सही समय पर खुद को वापसी के लिए प्रेरित करते हुए अच्छे स्मैश से 11-11 की बराबरी हासिल की।
 
चीन के इस खिलाड़ी ने आक््रामकता दिखायी और सटीक बेसलाइन स्ट्रोक जमाए। लेकिन यह भारतीय भी हार नहीं मानने वाला था, उसने बेहतरीन ढंग से गेम में वापसी कर दो लाजवाब स्मैश जमाए। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कुंबले की विदाई पर क्या बोले बांगड़...