• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Justice Mudgal appointed FIFA vc
Written By
Last Updated : सोमवार, 16 मई 2016 (11:02 IST)

जस्टिस मुद्‍गल फीफा के उपाध्यक्ष नियुक्त

Justice Mudgal appointed FIFA vc अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग की जांच करने वाले जस्टिस मुकुल मुद्‍गल को अपनी संचालन समिति का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। 

फीफा के संचालन समिति के उपाध्यक्ष के रुप में जस्टिस मुदगल का नियुक्त होना भारतीय फुटबॉल और न्यायपालिका के लिए बड़े गर्व की बात है। पंजाब और हरियाणा के पूर्व मुख्य न्यायधीश मुदगल ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले की जांच की थी।
 
जस्टिस मुदगल ने रविवार को कहा कि फीफा के संचालन समिति के उपाध्यक्ष बनने के बारे में मुझे वेबसाइट के माध्यम से पता चला। हालांकि फीफा की तरफ से अभी तक मुझे अधिकारिक पुष्टि नहीं मिली है। इस पद पर नियुक्त होने से मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं क्योंकि भारतीय न्यायपालिका के लिए यह बड़े गर्व की बात है। जस्टिस मुदगल फिरोजशाह कोटला मैदान में अंतरराष्ट्रीय मैचों और आईपीएल के मैचों की देखरेख में शामिल थे।
 
एशियाई फुटबॉल महासंघ (एएफसी) ने हाल ही में उन्हें इसी काम के लिए अपनी टीम में शामिल किया था। वह एएफसी के साथ पहले ही एक बैठक कर चुके हैं जबकि दूसरी बैठक अगले महीने जून में होनी है। पुर्तगाल के लुई मुगई मादुरो फीफा के संचालन समिति के अध्यक्ष हैं और अब मादुरो और मुदगल फीफा की अंतरराष्ट्रीय समिति की अध्यक्षता करेंगे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
भारतीय महिला टीम ने उबेर कप में ऑस्ट्रेलिया को 5-0 से हराया