बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Joshna Chinappa, US Open squash championship
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 अक्टूबर 2017 (20:24 IST)

'यूएस ओपन' से बाहर हुईं जोशना चिनप्‍पा

Joshna Chinappa
चेन्नई। भारतीय स्टार स्‍क्‍वॉश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा काफी प्रयास के बावजूद भी अपनी चुनौती बरकरार नहीं रख सकीं और पांचवीं सीड मिस्र की खिलाड़ी नौरान गोहर के हाथों शिकस्त के साथ ही यूएस ओपन स्‍क्‍वॉश चैंपियनशिप में उनका सफर समाप्त हो गया।
        
अमेरिका के फिलेडेल्फिया में चल रही यूएस ओपन चैंपियनशिप में मिस्र की पांचवीं वरीय खिलाड़ी ने जोशना को  9-11, 11-9, 11-8, 11-5 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। करीब एक घंटे तक चले मुकाबले में कई बार जोशना विपक्षी खिलाड़ी को हराने के करीब पहुंचीं। उन्होंने पहले गेम को 11-9 से जीतने के बाद 1-0 की बढ़त बनाई थी लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा सकीं और बाकी के तीनों गेम गंवा बैठीं। 
 
टूर्नामेंट में 13वीं वरीय भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि दूसरे गेम में भी बढ़त के साथ शुरुआत की थी जबकि तीसरे गेम में वह 8-6 से आगे होने के बावजूद गेम और मैच गंवा कर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। (वार्ता)  
ये भी पढ़ें
आईसीसी रैंकिंग में रबाडा ने अश्विन को दिया झटका