मंगलवार, 30 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Jiya Rai Becomes World’s Youngest & Fastest Female Para Swimmer To Swim Solo Across English Channel
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 30 जुलाई 2024 (12:57 IST)

जिया 16 साल की उम्र में इंग्लिश चैनल पार करने वाली दुनिया की सबसे युवा और सबसे तेज पैरा तैराक बनी

जिया 16 साल की उम्र में इंग्लिश चैनल पार करने वाली दुनिया की सबसे युवा और सबसे तेज पैरा तैराक बनी - Jiya Rai Becomes World’s Youngest & Fastest Female Para Swimmer To Swim Solo Across English Channel
Para swimmer Jiya Rai : ‘ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर’ से पीड़ित मुंबई की 16 वर्षीय जिया राय इंग्लिश चैनल पार करने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की और सबसे तेज पैरा तैराक बन गई हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 28-29 जुलाई को हासिल की।
 
​​जिया ने 28 से 29 जुलाई के बीच 17 घंटे और 25 मिनट के समय में इंग्लैंड के एबट्स क्लिफ से फ्रांस के प्वाइंट डे ला कोर्टे-ड्यून तक इंग्लिश चैनल को तैरकर पार किया। उन्होंने 34 किलोमीटर की दूरी तय की।


 
वह मुंबई में सेवारत नौसेना के मदन राय की बेटी हैं। पश्चिमी नौसेना कमान (डब्ल्यूएनसी) ने युवा पैरा तैराक को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
 
पश्चिमी नौसेना कमान ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘डब्ल्यूएनसी के सभी कर्मचारी जिया राय को इंग्लिश चैनल को सफलतापूर्वक अकेले तैरकर पार करने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की और सबसे तेज महिला पैरा तैराक बनने पर हार्दिक बधाई देते हैं।’ 




ये भी पढ़ें
Paris Olympic Live: मनु भाकर ने रचा इतिहास, मिश्रित स्पर्धा में जिताया पदक