Jinedin Zidane, Real Madrid, Champions League football
Written By
Last Modified:
बुधवार, 2 नवंबर 2016 (18:41 IST)
जिदान को मैड्रिड से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
वारसा। बतौर कोच मैचों का शतक पूरा करने जा रहे जिनेदिन जिदान को रीयाल मैड्रिड से मंगलवार को लेजिया वारसा के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है ताकि चैंपियंस लीग फुटबॉल में अंतिम 16 में जगह पक्की कर सके। रीयाल मैड्रिड ने पिछले 26 मैचों में पराजय का सामना नहीं किया है।
10 महीने पहले कोच बने जिदान ने हालांकि कहा कि अभी उन्हें बहुत कुछ सीखना है। उन्होंने कहा कि हर पहलू में सुधार की गुंजाइश है। मुझे खुशी है कि यह मेरा 100वां मैच है लेकिन मुझे लय कायम रखनी होगी। सीखने के लिए हमेशा कुछ न कुछ होता है। (भाषा)