मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Japan, Jakarta, Asian Games, Suspended
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 अगस्त 2018 (16:01 IST)

रेडलाइट इलाके में पकड़े गए जापानी बास्केटबॉल खिलाड़ी एक साल के लिए निलंबित

Japan
तोक्यो। जापान के चार बास्केटबाल खिलाड़ियों को सेक्स के लिए यौन कर्मियों को पैसे देने के आरोप में एशियाई खेलों से निकाल दिया गया और उन्हें एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया है।
 
 
जापानी बास्केटबाल संघ के प्रमुख युको मित्सुया ने पत्रकारों को बताया कि खिलाड़ी एक साल तक किसी आधिकारिक टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी इस हरकत से जापान की साख को ठेस पहुंची है।

इन खिलाड़ियों को अपनी टीम की जर्सी में जकार्ता के बदनाम रेडलाइट इलाके में पकड़ा गया था। उन्हें तुरंत स्वदेश भेज दिया गया। इन खिलाड़ियों को एक दलाल महिलाओं के साथ होटल ले गया लेकिन जापान के एक अखबार के रिपोर्टर ने उन्हें देखा और यह खबर छाप दी। 
 
तोक्यो ओलंपिक 2020 की तैयारी में जुटे जापान की इस घटना से काफी किरकिरी हुई है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जबलपुर की तीरंदाज मुस्कान को 75 लाख रुपए की सम्मान राशि देगी मप्र सरकार