• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Jairam Pawar, US Open quarter-finals, US Open Grand Prix,
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 जुलाई 2016 (18:26 IST)

अजय जयराम, आनंद पवार अमेरिकी ओपन क्वार्टर फाइनल में

Jairam Pawar
अल मोंटे। चौथी वरीयता प्राप्त अजय जयराम और आनंद पवार अमेरिकी ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में एक-दूसरे से खेलेंगे। पुरुष युगल में मनु अत्री और बी. सुमीत रेड्डी भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए जबकि महिला युगल में एस. पूर्विषा राम और मेघना जे. ने अंतिम 8 में जगह बनाई।
पवार ने प्रतुल जोशी को 21-10, 21-13 को हराया जबकि जयराम ने पुर्तगाल के प्रेडो मार्टिंस को 21-11, 21-15 से मात दी। पुरुष युगल में दूसरी वरीयता प्राप्त अत्री और रेड्डी ने जापान के कीनिया मित्सुहाशी और युता वातानाबे को 23-21, 21-13 से हराया। 
 
भारतीय जोड़ी का सामना अब जापान के ताकुरो होकी और युगो कोबायाशी से होगा। महिला युगल में पूर्विषा और मेघना ने अमेरिका की एरियल ली और सिडनी ली को 21-16, 21-6 से हराया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कैरेबियाई सरजमीं पर रिकॉर्ड सुधारने की कोशिश करेगा भारत