Last Modified:
गुरुवार, 8 सितम्बर 2016 (22:31 IST)
आईटीटीएफ वर्ल्ड जूनियर सर्किट प्रीमियम स्पर्धा में चीनी ताइपे का वर्चस्व
इंदौर। अभय प्रशाल में 2016 इंडियन जूनियर एवं कैडेट ओपन आईटीटीएफ वर्ल्ड जूनियर सर्किट प्रीमियम स्पर्धा में टीम मुकाबलों के सभी खिताब चीनी ताइपे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत लिए। जूनियर बालक वर्ग टीम मुकाबलों के फाइनल में चीनी ताइपे ने भारत ए को 3-0 से पराजित कर खिताब अर्जित किया।
सेमीफाइनल में चीनी ताइपे ने भारत बीको तथा भारत ए ने भारत सी को 3-2 से हराया। जूनियर बालिका वर्ग में चीनी ताइपे ए ने चीनी ताइपे बी को 3-0 से पराजित कर खिताब जीता। सेमीफाइनल में चीनी ताइपे ए ने भारत सी को 3-0 से एवं चीनी ताइपे बी ने भारत ई को 3-0 से पराजित किया।
कैडेट बालक वर्ग के फाइनल में चीनी ताइपे ने भारत ए को 3-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। सेमीफाइनल में चीनी ताइपे ने भारत डी को 3-1 से तथा भारत ए ने भारत ई को 3-1 से हराया। कैडेट बालिका वर्ग का खिताब चीनी ताइपे ए ने भारत बी को 3-1 से पराजित कर जीत लिया।
स्पर्धा का पुरस्कार वितरण मप्र टेबल टेनिस के आजीवन अध्यक्ष पद्मश्री अभय छजलानी के मुख्यातिथ्य में व उप महाप्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया पीआर वागस्कर की अध्यक्षता में एवं अंतरराष्ट्रीय रैफरी अलबर्ट रोइजमेन, सिंडी लेंग, मप्र टेबल टेनिस संगठन के चेयरमैन ओम सोनी, अध्यक्ष नरेन्द्र कौशिक, महासचिव जयेश आचार्य, प्रमोद गंगराडे, नीलेश वेद एवं गौरव पटेल की विशेष उपस्थिति में किया। अतिथियों का स्वागत संतोष कौशिक, सौरभ शाह, अमित कोटिया ने किया। कार्यक्रम का संचालन शिरीष भागवत किया। आरसी मौर्य ने आभार व्यक्त किया।