• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Queen's Park Oval, Indian cricket team, ICC Test ratings
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 सितम्बर 2016 (23:28 IST)

क्वींस पार्क ओवल को चेतावनी, भारत टेस्ट के लिए 'खराब' रेटिंग

क्वींस पार्क ओवल को चेतावनी, भारत टेस्ट के लिए 'खराब' रेटिंग - Queen's Park Oval, Indian cricket team, ICC Test ratings
दुबई। आईसीसी ने पोर्ट ऑफ स्पेन में क्वींस पार्क ओवल की पिच और आउटफील्ड को 'खराब' रेटिंग देते हुए गुरुवार को आधिकारिक चेतावनी दी, जिस पर पानी के निकासी की खराब व्यवस्था के कारण भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच के दौरान चार दिन का खेल नहीं हो पाया था।
इसी तरह की चेतावनी डरबन के किंग्समीड को भी दी गई है, जिस पर दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच के दौरान साढ़े तीन दिन से ज्यादा का खेल नहीं हो सका था।
 
आईसीसी के अनुसार, डरबन और पोर्ट ऑफ स्पेन को आईसीसी की पिच एवं आउटफील्ड निगरानी प्रक्रिया के अंतर्गत आधिकारिक चेतावनी दी गई है, जिन पर पिछले महीने क्रमश: दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज बनाम भारत मैच खेले गए थे। 
 
आईसीसी मैच रैफरियों के एमिरेट्स एलीट पैनल के एंडी पाईक्रोफ्ट और रंजन मदुगले ने पिच एवं आउटफील्ड निगरानी प्रक्रिया की तीसरी धारा के अंतर्गत इन दोनों मैचों के मैदान की आउटफील्ड के स्तर को 'खराब' रेट किया है।
 
आईसीसी के मुताबिक, डरबन और पोर्ट ऑफ स्पेन के स्टेडियमों पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की अच्छी परिस्थितियों के इतिहास को देखते हुए आधिकारिक चेतावनी दी गई है और दोनों देशों को बोर्डों को उचित कदम उठाने चाहिए, ताकि इस तरह की घटना भविष्य में नहीं हो। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अनफिट खिलाड़ियों को बर्दाश्त करने को तैयार नहीं हैं आर्थर