मंगलवार, 14 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Ispora, Indore, Anil Mathur, Director of Public Relations
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 मई 2017 (21:36 IST)

खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर रहा है इस्पोरा

खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर रहा है इस्पोरा - Ispora, Indore, Anil Mathur, Director of Public Relations
टेबल-टेनिस खेलकर इस्पोरा के खेल महोत्सव का शुभारंभ करते हुए अनिल माथुर
इंदौर। जिस तरह खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने का कार्य इंदौर स्पोर्ट्‍स राइटर्स एसोसिएशन कर रहा है, वह न सिर्फ अनुकरणीय है, बल्कि इससे खेलों को बढ़ावा भी मिलेगा। उक्त उद्गार जनसंपर्क संचालक अनिल माथुर इंदौर स्पोर्ट्‍स राइटर्स एसोसिएशन के वार्षिक खेल महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर नेहरू स्टेडियम में आयोजित समारोह में व्यक्त किए। 
 
माथुर ने कहा कि मुझे यह जानकर प्रसन्नता हो रही है कि इंदौर का खेल पत्रकार संगठन इतना सक्रिय है। सितम्बर माह में देश भर के खेल पत्रकारों का यहाँ जो वार्षिक अधिवेशन आयोजित होने वाला है, उसमें हर संभव मदद का प्रयास रहेगा। 
 
शुभारंभ अवसर पर पूर्व ओलंपियन पहलवान पप्पू यादव, इस्पोरा अध्यक्ष ओम सोनी व प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी मौजूद थे। स्वागत सुभाष सातलकर, अरुण कुमार राठौर ने किया तथा विभिन्न खेल संगठनों की ओर से ओमप्रकाश खत्री, किशोर शुक्ला, प्रशांत महन्त, संजय मिश्रा, वीरेन्द्र पंवार, दिनेश पालीवाल, सचिन कस्तूरे, विनय यादव व विश्वास पांडे ने किया। 
 
कार्यक्रम का संचालन कपीश दुबे ने किया तथा आभार इस्पोरा सचिव विकास पांडे ने माना। खेल महोत्सव के तहत टेबल टेनिस, बेडमिन्टन, कैरम तथा बास्केटबॉल फ्री थ्रो के मुकाबले आयोजित किए जा रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
बेटी के जन्मदिन पर सुरेश रैना ने किया यह ऐलान