गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. ISLFC Goa Chennaiyin Football tournament
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 अक्टूबर 2019 (00:16 IST)

इंडियन सुपर फुटबॉल लीग में एफसी गोवा ने चेन्नईयिन को 3-0 से हराया

ISL
गोवा। एफसी गोवा ने बुधवार को यहां हीरो इंडियन सुपर फुटबॉल लीग टूर्नामेंट के 2019-20 सत्र के अपने शुरुआती मुकाबले में चेन्नईयिन एफसी को 3-0 से शिकस्त दी। 
 
आईएसएल उप विजेता टीम अपनी प्रतिद्वंद्वी से हर क्षेत्र में बेहतर रही और जीत हासिल करने में सफल रही। नए खिलाड़ी सेमिनलेन डंगेल ने पदार्पण में 30वें मिनट में टीम के लिए पहला गोल दागा। 
 
फिर आईएसएल के सर्वकालिक शीर्ष स्कोरर फेरान कोरोमिनास ने 62वें मिनट में दूसरा गोल किया जबकि स्थानापन्न खिलाड़ी कार्लोस पेना ने 81वें मिनट में टीम के लिए तीसरा गोल दागा। 

फोटो साभार आईएसएल ट्विटर
ये भी पढ़ें
बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने हड़ताल वापस ली, भारत दौरे से संदेह के बादल हटे