• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. ISL, goalkeeper, football tournament
Written By
Last Modified: अहमदाबाद , सोमवार, 9 मई 2016 (18:15 IST)

आईएसएल को लंबा करने से सुधरेगा फुटबॉल स्तर : सुब्रत पॉल

ISL
अहमदाबाद। भारतीय गोलकीपर सुब्रत पॉल ने कहा है कि इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट को लंबा करने से देश में फुटबॉल के स्तर में काफी सुधार आएगा।
आईएसएल के 2 सत्र देश में आयोजित किए जा चुके हैं लेकिन भारतीय फुटबॉल में कोई खास लाभ देखने को नहीं मिला है। फीफा रैंकिंग में भी भारत की रैंकिंग 162वीं है और इसमें कोई भी सुधार नहीं आया है लेकिन पॉल ने भरोसा जताया है कि इस टूर्नामेंट को ज्यादा दिन का करने से देश में फुटबॉल को फायदा होगा।
 
29 वर्षीय गोलकीपर ने कहा कि यदि आईएसएल को बढ़ाया जाता है और इसे दुनिया की दूसरी फुटबॉल लीग की तरह बनाया जाता है तो जाहिर तौर पर फुटबॉल को फायदा होगा। यह लीग शानदार है और इससे फुटबॉलरों को भी लाभ हो रहा है। पॉल लीग में डीएसके शिवाजियन टीम के गोलकीपर हैं। 
 
पॉल ने कहा कि सुनील छेत्री और मैं लीग में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं और टीम में खिलाड़ियों की औसत उम्र 24 वर्ष है। सभी खिलाड़ी काफी प्रतिभावान हैं लेकिन उन्हें कुछ वर्षों के अनुभव की जरूरत है। मुझे पूरा भरोसा है कि आप 5 वर्षों में एक बिलकुल अलग भारतीय फुटबॉल टीम देखेंगे और इसमें आईएसएल का बड़ा योगदान रहेगा। इससे पहले ब्राजील के लीजेंड खिलाड़ी जीको ने भी आईएसएल को बढ़ाने की बात कही थी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
75 पदक जीतने वाली वेटलिफ्टर उपेक्षा की शिकार