Last Modified: रियो डि जेनेरियो ,
बुधवार, 17 अगस्त 2016 (10:45 IST)
ईरानी भारोत्तोलक ने बनाया नया विश्व रिकॉर्ड
रियो डि जेनेरियो। ईरान के भारोत्तोलक बहदाद सलीमीकोरदासियाबी ने पुरुषों के हैवीवेट (प्लस 105 किलो) मुकाबले में स्नैच में 216 किलो का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया।
सलीमी के नाम पहले 214 किलो का रिकॉर्ड था लेकिन जॉर्जिया के लाशा तालाखाजे ने अपने तीसरे प्रयास में 215 किलो वजन उठाकर रिकॉर्ड अपने नाम किया। यह रिकॉर्ड उसके नाम सिर्फ 1 मिनट तक रहा और सलीमी ने फिर इसे अपने नाम कर लिया। (भाषा)