शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. IOC, Winter Olympic Games, British Member
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2018 (18:19 IST)

ब्रिटिश सदस्य को स्वदेश भेजने के बाद आईओसी ने मांगी माफी

IOC
प्योंगयोंग। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने प्योंगचांग ओलंपिक में सुरक्षा अधिकारी के साथ हुई घटना के मद्देनजर आईओसी सदस्य एडम पेंगिली को स्वदेश भेज दिया और उनके बर्ताव के लिए माफी मांगी है।


आईओसी ने बयान में कहा कि आईओसी अपने एक सदस्य के व्यवहार के लिए माफी मांगता है, हमें दुख है कि इस तरह की घटना हुई जिसमें एडम पेंगिली शामिल थे। आईओसी के सूत्र ने एएफपी को बताया कि एडम ओलंपिक में सुरक्षा गार्ड से भिड़ गए थे।

सूत्र ने बताया कि गार्ड ने उन्हें शांतिपूर्वक रोकने का प्रयास किया लेकिन एडम आक्रामक हो गए। एडम ने हालांकि सुरक्षा अधिकारी से माफी मांग ली थी लेकिन उन्हें तुरंत प्रभाव से ओलंपिक खेल और दक्षिण कोरिया छोड़ने के लिए कह दिया गया। एडम खुद एथलीट हैं और वह विश्व स्केलेटन स्पर्धा के पूर्व रजत पदकधारी हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत को छठा वनडे मैच जीतने के लिए 205 रनों का लक्ष्य