भारतीय महिला टीम को उबेर कप में मिला कांस्य
कुनशान (चीन)। भारतीय महिला टीम उबेर कप बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में शुक्रवार को यहां मौजूदा चैंपियन चीन से 0-3 से हार गई और इस तरह से उसे कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
शीर्ष शटलर साइना नेहवाल और पीवी सिंधु के पहले 2 एकल में करीबी मैचों में हारने के बाद ज्वाला गुट्टा और एन. सिक्की रेड्डी भी पहले युगल में हार गई जिससे भारतीय अभियान समाप्त हो गया।
भारतीय महिला टीम ने नई दिल्ली में पिछली बार कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था और इस बार भी टीम इसमें बदलाव नहीं कर पाई। उसने गुरुवार को थाईलैंड को 3-1 से हराकर अपने लिए कांस्य पदक पक्का कर लिया था लेकिन 13 बार के चैंपियन चीन के खिलाफ भारतीय टीम किसी तरह का चमत्कार नहीं कर पाई।
साइना और सिंधु पर काफी कुछ निर्भर था लेकिन अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास के बावजूद वे सकारात्मक शुरुआत नहीं दे पाईं। साइना ने फिर से शुरुआत की लेकिन ली झुयेरेई के खिलाफ 1 घंटे 4 मिनट तक चले मैच में उन्हें 15-21, 21-12, 17-21 से हार झेलनी पड़ी। यह उनकी ली के हाथों लगातार 8वीं हार है।
पिछली बार साइना ओलंपिक चैंपियन से 2012 इंडोनेशिया ओपन में हारी थी। सिंधु के सामने शिजियान वांग थी जिनके खिलाफ उनका रिकॉर्ड 4-5 था। सिंधु ने 50 मिनट तक चले मैच में अपनी तरफ से भरसक कोशिश की लेकिन आखिर में उन्हें भी 13-21, 21-23 से हार का सामना करना पड़ा। यह उनकी विश्व की 6ठे नंबर की खिलाड़ी के हाथों लगातार चौथी हार है।
पहले युगल में ज्वाला और सिक्की को टियान क्विंग और झाओ युनलेई के हाथों 6-21, 6-21 से हार झेलनी पड़ी। यह मैच केवल 25 मिनट तक चला। निर्णायक गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। दोनों खिलाड़ी एक समय 13-13 से बराबरी पर थीं लेकिन चीनी खिलाड़ी ने इसके बाद बढ़त बनाई और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।
दूसरे एकल में सिंधु पहले गेम में शिजियान की बराबरी नहीं कर पाई। चीनी खिलाड़ी ने शुरू में बढ़त बनाई और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। दूसरे गेम में सिंधु ने 18-8 से बहुत अच्छी बढ़त पर थी लेकिन उन्होंने शिजियान को वापसी का मौका दिया और उन्होंने 20-20 से स्कोर बराकर करा दिया। इसके बाद चीनी खिलाड़ी ने जीत दर्ज करके भारतीय उम्मीदों को करारा झटका दिया। (भाषा)