• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dmika prashad
Written By
Last Modified: लंदन , शुक्रवार, 20 मई 2016 (17:40 IST)

धमिका प्रसाद चोटिल, स्वदेश लौटेंगे

Dmika prashad
लंदन। चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हुए श्रीलंकाई तेज गेंदबाज धमिका प्रसाद स्वदेश लौटेंगे और अब उनके पूरी सीरीज से बाहर होने की संभावना हो गई है।
श्रीलंकाई टीम के मैनेजर चरित सेनानायके ने कहा कि प्रसाद के कंधे में अब भी दर्द है और फिटनेस टेस्ट के बाद टीम प्रबंधन ने उन्हें आगे के इलाज के लिए स्वदेश वापस भेजने का निर्णय लिया है। उन्होंने नेट पर गेंदबाजी की लेकिन वे दर्द से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं।
 
उन्होंने कहा कि प्रसाद की चोट की ताजा स्थिति को देखते हुए उनके दूसरे टेस्ट में खेलने की संभावना भी न के बराबर है। हालांकि तीसरे टेस्ट के लिए उनकी उपलब्धता पर भी संशय बरकरार है। वे इलाज के लिए जल्द ही स्वदेश लौटेंगे। हम उनकी चोट पर नजर रखे हुए हैं और उनके पूरी तरह फिट होने के बाद ही उन्हें तीसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किए जाने के बारे में निर्णय लिया जाएगा। 
 
उल्लेखनीय है कि श्रीलंका टीम 4 विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों के साथ इंग्लैंड दौरे पर गई है और प्रसाद के चोटिल होकर सीरीज से बाहर होने की स्थिति पर उनके स्थान पर किसी अन्य तेज गेंदबाज को टीम में शामिल किया जा सकता है। 
 
प्रसाद के न खेलने से श्रीलंका टीम की सीरीज में जीत हासिल करने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। उन्होंने गत वर्ष शानदार गेंदबाजी करते हुए 24.95 के औसत से 41 विकेट झटके थे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
उसेन बोल्ट के साथ तैयारी करेंगे वेड वान निकर्क