गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian Women's Hockey Team, Hockey Tournament
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 मार्च 2018 (18:20 IST)

महिला हॉकी : भारत ने दक्षिण कोरिया को 1-0 से हराया

महिला हॉकी : भारत ने दक्षिण कोरिया को 1-0 से हराया - Indian Women's Hockey Team, Hockey Tournament
सोल। भारत ने मिडफील्डर लालरेमसियामी के 5वें मिनट में किए गए एकमात्र गोल की बदौलत 5 मैचों की महिला हॉकी सीरीज के अपने पहले मैच में मेजबान दक्षिण कोरिया को सोमवार को 1-0 से हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की।
 
 
यहां जिंग्शुन नेशनल एथलेटिक्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने शानदार शुरुआत की और पहले क्वार्टर में ही 1-0 की बढ़त बना ली। भारत के लिए लालरेमसियामी ने 5वें मिनट में गोलकर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी जिसे मेहमान टीम ने अंत तक बरकरार रखा। 
 
भारत को दूसरे क्वार्टर में 2 पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन टीम का इसका फायदा नहीं उठा सकी। हालांकि दक्षिण कोरिया भी 23वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर का फायदा नहीं उठा सकी। मेजबान टीम ने इसके बाद वापसी करने के कई प्रयास किए लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाई।
 
भारत को अपने गोलकीपर स्वाति का भी शुक्रगुजार होना चाहिए जिन्होंने चौथे क्वार्टर में दक्षिण कोरिया के 2 पेनल्टी कॉर्नर को विफल कर दिया और मेजबान टीम को वापसी करने से रोक दिया। भारत ने इसके बाद अपने 1 गोल के अंतर को अंत तक कायम रखा और 1-0 से मैच जीत लिया। भारतीय टीम मेजबान टीम के खिलाफ अपना दूसरा मैच मंगलवार को खेलेगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला टेस्ट, वॉर्नर-डिकाक आपस में भिड़े