• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian Women’s And Men’s 4x400m Relay Teams Qualify For The Paris 2024 Olympics
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 6 मई 2024 (14:04 IST)

भारतीय महिला और पुरुष 4x400 मीटर रिले टीमों ने Paris Olympics के लिए क्वालीफाई किया

भारतीय महिला और पुरुष 4x400 मीटर रिले टीमों ने Paris Olympics के लिए क्वालीफाई किया - Indian Women’s And Men’s 4x400m Relay Teams Qualify For The Paris 2024 Olympics
(Image Source : X/Athletics Federation of India)

Women’s And Men’s 4x400m Relay Teams : भारतीय पुरुष और महिला 4x400 मीटर रिले टीमों ने सोमवार को विश्व एथलेटिक्स रिले (World Athletics Relays) में प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद पेरिस ओलंपिक के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है।
 
 भारतीय महिला चार गुणा 400 मीटर रिले टीम ने सोमवार को विश्व एथलेटिक्स रिले में दूसरे दौर की हीट में दूसरे स्थान पर रहकर पेरिस ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर लिया।
 
रूपल चौधरी, एम आर पूवम्मा, ज्योतिका श्री दांडी और शुभा वेंकटेशन की चौकड़ी ने तीन मिनट 29 . 35 सेकंड का समय लेकर पहली हीट में जमैका ( 3 : 28 . 54) के बाद दूसरा स्थान हासिल करके पेरिस का टिकट कटाया।
 
भारतीय टीम रविवार को पहले दौर की क्वालीफाइंग हीट में तीन मिनट 29 . 74 सेकंड का समय निकालकर पांचवें स्थान पर रही थी। (भाषा)

(Image Source : X/ Athletics Federation of India)

 
मुहम्मद अनस याहिया, मुहम्मद अजमल, अरोकिया राजीव और अमोज जैकब की पुरुष टीम 3 मिनट और 3.23 सेकंड के सामूहिक समय के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका (2:59.95) के बाद अपनी हीट में दूसरे स्थान पर रही।
ये भी पढ़ें
कोई फर्क नहीं पड़ता बुमराह का कहां इस्तेमाल हो रहा है, SRH के कोच ने जसप्रीत को लेकर दिया बड़ा बयान