आईएसएल उद्घाटन में धूम मचाएंगे फिल्मी सितारे
गुवाहाटी। दुनियाभर के तमाम दिग्गज खिलाड़ियों को साथ लिए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे सत्र का शुभारंभ रविवार से यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम में रंगारंग उद्घाटन समारोह के साथ हो रहा है। समारोह में प्रशंसकों को खिलाड़ियों तथा तमाम फिल्मी हस्तियों का जलवा एकसाथ देखने को मिलेगा।
उद्घाटन समारोह में जहां खेल प्रशंसकों को पूर्वोत्तर के आठ राज्यों की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी वहीं मेजबान टीम नार्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के मालिक जॉन अब्राहम तथा आईएसएल की चेयरपर्सन नीता अंबानी की उपस्थिति के बीच अभिषेक बच्चन, आलिया भट्ट, जैकलीन फर्नांडीज, वरुण धवन जैसे बॉलीवुड सितारों की प्रस्तुति इसे और आकर्षक बनाएगी।
इसके अलावा मुंबई सिटी एफसी के मालिक रणबीर कपूर, केरल ब्लास्टर्स एफसी के मालिक सचिन तेंदुलकर तथा चेन्नईयन एफसी के मालिक महेंद्र सिंह धोनी की जानदार मौजूदगी भी उद्घाटन समारोह को एक अलग रंग देगी। रियो ओलंपिक में देश के लिए रजत पदक जीतकर सबकी चहेती बन गईं बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू भी इस मेगा टूर्नामेंट के आगाज समारोह का मुख्य आकर्षण रहेंगी।
पूर्वोत्तर क्षेत्र लगातार फुटबल के अच्छे खिलाड़ी पैदा करता रहा है, जिन्होंने राष्ट्रीय टीम के अलावा बहुत से प्रतिष्ठित क्लबों का प्रतिनिधित्व किया है। फुटबॉल में इस क्षेत्र के अमूल्य योगदान को देखते हुए इस बार के आईएसएल सत्र का उद्घाटन समारोह यहां कराया जा रहा है।
उद्घाटन समारोह के पश्चात प्रशंसक मेजबान नार्थईस्ट यूनाइटेड एफसी तथा केरल ब्लास्टर्स एफसी के बीच उद्घाटन मुकाबले का आनंद उठा सकेंगे। इससे पहले स्थानीय टीम नार्थईस्ट यूनाइटेड के मालिक जॉन अब्राहम ने एक वीडियो संदेश में प्रशंसकों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्टेडियम में उपस्थित रहने तथा समर्थन देने की अपील की थी। उनके इन प्रयासों का परिणाम ही है कि पहले मैच के लिएसभी टिकट बिक चुके हैं।
नार्थ ईस्ट की छटा में ओतप्रोत उद्घाटन समारोह में स्थानीय संस्कृति दिखाई देगी। इसमें दिग्गज बालीवुड कलाकारों के बीच लगभग 500 कलाकार अपनी प्रभावी प्रस्तुति देंगे। फुटबॉल प्रशंसकों के लिए यह एक सुखद अनुभव है कि विश्वभर के खिलाड़ी एकसाथ इतने दिनों तक इस टूर्नामेंट का हिस्सा रहेंगे और प्रशंसकों को उनके खेल काे नजदीकी से देखने का अनुभव मिलेगा। उद्घाटन समारोह शाम पांच बजे से शुरू होगा।
नार्थईस्ट यूनाइटेड के निदेशक आर्देशिर जीजीभोय ने कहा, हमने टूर्नामेंट के लिए कड़ी मेहनत की है और हमें बेहद खुशी है कि टूर्नामेंट की शुरुआत हमारे अपने मैदान से हो रही है। यह हम सभी के लिए बड़ी जिम्मेदारी है और हमें पूरी उम्मीद है कि टूर्नामेंट की सफल शुरुआत होगी और दर्शकों को एकबार फिर कड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे।
मेजबान टीम तथा केरल ब्लास्टर्स के बीच होने वाला उद्घाटन मैच 7 सात बजे शुरू होगा और दोनों ही टीमों की यही कोशिश रहेगी कि जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करें। (भाषा)