• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian star boxer, Vijender Singh, Boxing Tournament
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 6 जुलाई 2016 (19:32 IST)

विजेंदर के एशिया खिताब मुकाबले में 2 भारत-थाई मुकाबले जुड़े

विजेंदर के एशिया खिताब मुकाबले में 2 भारत-थाई मुकाबले जुड़े - Indian star boxer, Vijender Singh, Boxing Tournament
नई दिल्ली। भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह के यहां 16 जुलाई को होने वाले डब्ल्यूबीओ एशिया खिताबी मुकाबले में दो अंतरराष्ट्रीय अंडर कार्ड मुकाबले भी होंगे। अप्रैल में पदार्पण करने वाले भारत के कुलदीप ढंढा का सामना 6ठे दौर के मुकाबले में थाईलैंड के वचायन खामोन से होगा।
ढंढा ने कहा कि मैं अपने दूसरे मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। मुझे पता है कि वह अनुभवी मुक्केबाज है लेकिन मैं इस मुकाबले को जीतने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से काफी मेहनत कर रहा हूं। विजेंदर सिंह के अंडरकार्ड के रूप में लड़ना मेरे लिए रोमांचक पल होगा। खामोन अभी तक 23 मुकाबलों में से 10 जीत चुके हैं। 
उन्होंने कहा कि मैं कुलदीप से ज्यादा अनुभवी हूं लिहाजा मुझे जीत का यकीन है। मैं उसे पहले ही दौर में हरा दूंगा। दूसरा मुकाबला अमैच्योर जूनियर विश्व चैंपियन सुनील सिवाच और नेटडेनाइ पेंगथोंग के बीच होगा।
 
सुनील ने कहा कि मैं अपने पहले पेशेवर मुकाबले को लेकर उत्साहित हूं। मैं पिछले 4 महीने से अभ्यास कर रहा हूं और मेरी नजरें पहली जीत पर हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बंगाली अभिनेता जीत ने खरीदी 'पीएफएल' की कोलकाता टीम