• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PFL, Futsal Premier League, Kolkata Fives
Written By
Last Updated :कोलकाता। , बुधवार, 6 जुलाई 2016 (23:39 IST)

बंगाली अभिनेता जीत ने खरीदी 'पीएफएल' की कोलकाता टीम

Other Sports News
कोलकाता। बंगाली अभिनेता जीत ने 15 जुलाई से शुरू हो रही पहली बहुदेशीय प्रीमियर फुटसाल लीग (पीएफएल) की कोलकाता फ्रेंचाइजी खरीद ली है।

टीम को ‘कोलकाता फाइव्स’ के नाम से जाना जाएगा, क्योंकि पहले सत्र में सभी फ्रेंचाइजी का नाम एक जैसा रखा गया है। मालिकों को दूसरे सत्र से अपनी-अपनी टीमों की पुन: ब्रांडिंग करने की स्वीकृति दी जाएगी।
 
प्रीमियर फुटसाल के साथ करार पर हस्ताक्षर करने वाले ग्रासरूट एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक जीत ने कहा कि कोलकाता में फुटबॉल के काफी दीवाने हैं, जहां खेल के प्रति प्यार एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को मिला है।
 
उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं इस खूबसूरत खेल के तेज और छोटे प्रारूप को शहर के सामने ला रहा हूं। चेन्नई टीम के बाद कोलकाता टीम बिकने वाली दूसरी फ्रेंचाइजी है। (भाषा)