शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian shooters let down
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 25 जून 2016 (09:19 IST)

भारतीय निशानेबाजों ने विश्व कप में किया निराश

भारतीय निशानेबाजों ने विश्व कप में किया निराश - Indian shooters let down
नई दिल्ली। भारतीय निशानेबाजों के लिए आईएसएसएफ विश्व कप में शुक्रवार का दिन निराशाजनक रहा जब रियो ओलंपिक खेलों के दावेदार जीतू राय, प्रकाश नांजप्पा और अपूर्वी चंदेला अजरबेजान के बाकू में अपनी अपनी स्पर्धाओं के फाइनल में जगह बनाने में विफल रहे।
ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके जीतू पहले 10 शाट में 89 के स्कोर से उबर नहीं पाए और पुरुष 50 मीटर पिस्टल में सिर्फ एक अंक से फाइनल में जगह बनाने से चूक गए। जीतू ने बाद के 50 शॉट में 500 में से 466 अंक जुटाए लेकिन पहले 10 शाट में खराब प्रदर्शन से उनका कुल स्कोर 600 में से 555 रहा। फाइनल में जगह बनाने वाले दो खिलाड़ियों का स्कोर 556 था।
 
नांजप्पा इसी स्पर्धा में 552 अंक के साथ 17वें जबकि ओंकार सिंह 549 अंक के साथ 25वें स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के तीसरे दिन महिला 25 मीटर पिस्टल के पहले चरण में भारत की ह‍िना सिद्धू ने सवश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 300 में से 296 अंक जुटाए। अनीसा सैयद ने 283 जबकि सुरभि पाठक ने 280 अंक जुटाए। पूजा घटकर अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए विश्व कप चरण में साल में दूसरी बार चौथे स्थान पर रही।
 
महिला 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में चुनौती पेश कर रही पूजा ने 417 अंक के साथ सातवें स्थान पर रहते हुए आठ खिलाड़ियों के फाइनल में जगह बनाई। बीस शॉट के फाइनल में 14वें शाट तक पूजा अपने पहले विश्व कप पदक की ओर बढ़ रही थीं जब वह चौथे स्थान पर मौजूद कोरिया की हेई मी पार्क से 0 . 7 अंक आगे थी। पूजा ने 15वें शाट में 9 . 6 जबकि पार्क ने 10 . 0 अंक जुटाए। पार्क ने 16वें शाट में 10 . 8 अंक हासिल किए जबकि पूजा 10 . 3 अंक जुटाने के कारण सिर्फ 0 . 2 अंक के अंतर से बाहर हो गईं।
 
चीन की बेई दू ने स्वर्ण जबकि उनकी हमवतन मेंगयाओ शी ने रजत पदक जीता। पार्क को कांस्य पदक मिला। भारत की अंजुम मोदगिल 416 . 4 अंक के साथ काउंटबैक में पिछड़ते हुए नौवें स्थान के साथ फाइनल में जगह बनाने से चूक गई। रियो के लिए क्वालीफाई कर चुकी अपूर्वी चंदेला हालांकि लचर प्रदर्शन करते हुए 411 . 7 अंक के साथ 42वें स्थान पर रही। (भाषा)
ये भी पढ़ें
द. अफ्रीका को हराकर वेस्टइंडीज त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में