गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian shooter Chinky Yadav 11th Olympic quota
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 नवंबर 2019 (17:41 IST)

महिला निशानेबाज चिंकी यादव ने भारत को 11वां ओलंपिक कोटा दिलवाया

महिला निशानेबाज चिंकी यादव ने भारत को 11वां ओलंपिक कोटा दिलवाया - Indian shooter Chinky Yadav 11th Olympic quota
दोहा। चिंकी यादव ने शुक्रवार को यहां 14वीं एशियाई चैंपियनशिप में महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल फाइनल में जगह बनाकर भारत को निशानेबाजी में 11वां ओलंपिक कोटा दिलाया। 
 
चिंकी ने क्वालीफिकेशन में 588 अंक बनाए जिसमें एक ‘परफेक्ट 100’ भी शामिल है। वह थाईलैंड की नेपहासवान यांगपाइबून (590) के बाद दूसरे स्थान पर रही। 
 
यह 21 वर्षीय निशानेबाज अब 8 महिलाओं के फाइनल में भाग लेगी। भारत के लिए यह 25 मीटर पिस्टल में दूसरा ओलंपिक कोटा है। इससे पहले राही सरनोबट ने इस साल के शुरू में म्यूनिख में विश्व कप में पहला कोटा हासिल किया था। 
 
इस स्पर्धा में भाग ले रही अन्य भारतीय निशानेबाजों में अनुराज सिंह (575) और नीरज कौर (572) क्रमश: 21वें और 27वें स्थान पर रही।
ये भी पढ़ें
'हिटमैन' रोहित शर्मा को छक्के उड़ाने के लिए ‘डोले-शोले’ की जरूरत नहीं