• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian junior team's superb start in three-nation hockey tournament
Written By
Last Updated : बुधवार, 4 दिसंबर 2019 (18:48 IST)

तीन देशों के हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय जूनियर टीम की शानदार शुरुआत

तीन देशों के हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय जूनियर टीम की शानदार शुरुआत - Indian junior team's superb start in three-nation hockey tournament
कैनबरा (ऑस्ट्रेलिया)। भारत की जूनियर लड़कियों की हॉकी टीम ने यहां आयोजित तीन देशों की प्रतियोगिता में शानदार शुरुआत की है। भारतीय टीम ने अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड को 2-0 से हरा दिया।
 
लालरिंडिकी ने भारत की तरफ से 15वें मिनट में पहला गोल किया जबकि मिडफील्डर प्रभालीन कौर ने 60वें मिनट में दूसरा गोल करके भारत की जीत में योगदान दिया। भारत ने शुरू से आक्रामक रवैया अपनाया और न्यूजीलैंड की एक नहीं चलने दी जिसने मंगलवार को अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराया था। 
भारत को तीसरे मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर मिला था लेकिन वह इसे गोल में नहीं बदल पाया। पहले क्वार्टर के समाप्त होने से ठीक पहले न्यूजीलैंड की रक्षापंक्ति की गलती से भारत को गोल करने का सुनहरा अवसर मिला और लालरिंडिकी ने इसका फायदा उठाकर टीम को 1-0 से आगे कर दिया। 
 
गोलकीपर बिछू देवी खारिबाम ने दूसरे क्वार्टर में कुछ अच्छे बचाव करके न्यूजीलैंड को बराबरी का गोल नहीं करने दिया। तीसरे क्वार्टर में भी दोनों टीमों को कुछ अवसर मिले लेकिन वे गोल नहीं कर पाई। 
चौथे क्वार्टर में दोनों टीमों ने एक दूसरे पर हावी होने की पूरी कोशिश की। इस बीच भारत ने 48वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर का अच्छा बचाव किया।

खेल समाप्त होने में जब 30 सेकेंड का समय बचा था तब भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे प्रभालीन ने गोल में बदलने में गलती नहीं की। भारत अपने दूसरे मैच में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।
 
ये भी पढ़ें
पूर्व पाक क्रिकेटर रज्जाक के बिगड़ैल बोल, दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज बुमराह को कहा 'बच्चा'