मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Abdul Razzaq Jaspreet Bumrah
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 दिसंबर 2019 (19:25 IST)

पूर्व पाक क्रिकेटर रज्जाक के बिगड़ैल बोल, दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज बुमराह को कहा 'बच्चा'

पूर्व पाक क्रिकेटर रज्जाक के बिगड़ैल बोल, दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज बुमराह को कहा 'बच्चा' - Abdul Razzaq Jaspreet Bumrah
कराची। अब्दुल रज्जाक को सुर्खियों में बने रहने का शगल है। अपनी बिगड़ी जुबान से वे आए दिन कुछ न कुछ उटपटाक बयानबाजी करते रहते हैं। अब उन्होंने दुनिया के नंबर एक गेंदबाज और भारतीय गेंदबाजी के प्रमुख अस्त्र जसप्रीत बुमराह को 'बच्चा गेंदबाज' कह डाला।
 
पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट, 265 वनडे और 32 टी20 खेल चुके रज्जाक ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रा और पाकिस्तान के वसीम अकरम जैसे गेंदबाजों को खेलने के बाद बुमराह को खेलना मुश्किल नहीं था। अगर मैं अभी खेल रहा होते तो ‘बच्चा गेंदबाज’ जसप्रीत बुमराह पर आसानी से दबाव बना लेते।
 
उन्होंने क्रिकेट पाकिस्तान से कहा, ‘मैने मैकग्रा और वसीम अकरम जैसे धुरंधर गेंदबाजों को खेला है। बुमराह तो मेरे लिए बच्चा है। मैं आसानी से उस पर दबाव बना लेता।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘अपने जमाने में विश्व स्तरीय गेंदबाजों को खेलने के बाद मुझे बुमराह जैसे गेंदबाज के सामने कोई परेशानी नहीं आती। दबाव उस पर होता।’ 
 
रज्जाक ने हालांकि उसकी तारीफ करते हुए कहा, ‘मैं यह जरूर कहूंगा कि बुमराह काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। उसका गेंदबाजी एक्शन थोड़ा अजीब है लेकिन वह इससे काफी प्रभावी साबित होता है।’
ये भी पढ़ें
JIo का न्यू ऑल इन वन प्लान, यूजर्स को मिलेगा बड़ा फायदा