• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian football team wins
Written By
Last Modified: रविवार, 4 सितम्बर 2016 (10:48 IST)

भारत ने प्यूर्तोरिको को 4-1 से दी शिकस्त

Indian football team
मुंबई। भारतीय फुटबॉल टीम ने फीफा अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मुकाबले में प्यूर्तोरिको को शानदार अंदाज में 4-1 के अंतर से हरा दिया।
 
अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार रात खेले गए इस मुकाबले में भारतीय फुटबॉल टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया और आक्रामक अंदाज में खेलते हुए जीत दर्ज की। प्यूर्तोरिको के खिलाड़ियों ने शुरुआत में भले ही 1 गोल से बढ़त बनाई लेकिन इसके बाद मेहमान टीम को 1 भी गोल करने में सफलता नहीं मिल सकी।
 
एमानुएल सांचेज के गोल से प्यूर्तोरिको ने 1-0 की बढ़त बनाई लेकिन इसके बाद नारायण दास, सुनील छेत्री, जेजे लालपेखलुआ और जकीचंद सिंह ने 1-1 गोल कर स्कोर 4-1 किया और अंत में इसी अंतर से मुकाबला अपने नाम कर लिया। 
 
नारायण ने 18वें, छेत्री ने 26वें, लालपेखलुआ ने 34वें और जकीचंद ने 58वें मिनट में गोल किए। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
सेरेना, हालेप, मरे और वावरिंका अंतिम 16 में