गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian boxers, world championships, boxing tournaments
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 जून 2019 (18:41 IST)

भारतीय मुक्केबाज तैयारियों के लिए 12 जून तक इटली, आयरलैंड और कोरिया के दौरे पर

भारतीय मुक्केबाज तैयारियों के लिए 12 जून तक इटली, आयरलैंड और कोरिया के दौरे पर - Indian boxers, world championships, boxing tournaments
नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाज विश्व चैंपियनशिप सहित आगामी टूर्नामेंटों की तैयारियों के लिए इटली, आयरलैंड और कोरिया का दौरा कर रहे हैं और यह शिविर 12 जून तक चलेगा। 
 
इस दौरान ट्रेनिंग शिविर और मैत्री मैचों की सीरीज आयोजित की जाएगी। अभी शीर्ष मुक्केबाज बेलफास्ट में 6 शीर्ष यूरोपीय देशों के मुक्केबाज के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं। यह दौरा 15 दिन का है। 
 
इस शिविर और ट्रेनिंग से मुक्केबाज अनुभव हासिल करेंगे, वहीं 35 मुक्केबाजों की टीम इस समय कोरिया के इंचियोन में 1 हफ्ते के ट्रेनिंग शिविर में हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
महिला विश्व कप में फ्रांस ने दक्षिण कोरिया को 4-0 से हराया