आंद्रेज सोद्रा ने विजेन्दर सिंह को ललकारा
बोल्टन। पोलैंड के पेशेवर मुक्केबाज आंद्रेज सोद्रा ने कहा है कि 13 मई को होने वाले मुकाबले की रात भारतीय मुक्केबाज विजेन्दर सिंह के लिए दहशत की रात होगी, क्योंकि उस रात उनके ही हाथों से विजेन्दर की पहली हार होगी।
ओलिंपक खेलों में कांस्य पदक विजेन्द्र सिंह डब्ल्यूबीओ एशिया खिताब से केवल एक मुकाबले की दूरी पर हैं और उनका सामना 13 मई (शुक्रवार) को मार्कोन स्टेडियम में सोद्रा से होगा। पेशेवर मुकाबले में अब तक अपराजेय चल रहे विजेन्दर ने लंदन के कॉपर बॉक्स एरीना में हुए अपने पिछले मुकाबले में फ्रांस के मातिओज रोएर को हराया था।
सोद्रा ने कहा कि शुक्रवार की रात उनके (विजेन्दर) के लिए दहशत की रात होगी। पूरे विश्व में छ: करोड़ लोग मुझसे डरते हैं और शुक्रवार की रात विजेन्दर भी उनमें से एक होंगे। विजेन्दर का लकी समय अब खत्म हो गया है और उनकी पहली हार अब मेरे ही हाथों होगी। मैं उन्हें नॉकआउट में ही मात दूंगा।
आंद्रेज ने 16 मुकाबलों में से पांच नॉकआउट के साथ 12 मुकाबले जीते हैं और उनका रिकॉर्ड भी काफी अच्छा रहा है। उन्होंने कहा कि विजेंन्दर का मेरे जैसे प्रतिद्वंद्वी से कभी मुकाबला नहीं हुआ होगा और उन्हें 13 मई को एक असली पेशेवर मुक्केबाज से मुकाबले का एहसास होगा। मेरा रिकॉर्ड भी उनसे काफी बेहतर है। मैं उन्हें हराकर ही वापस भारत भेजूंगा। (वार्ता)