• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Sachin Tendulkar, Virender Sehwag, IPL 9
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 11 मई 2016 (23:15 IST)

विराट कोहली की सचिन तेंदुलकर से तुलना गलत : वीरेन्द्र सहवाग

विराट कोहली की सचिन तेंदुलकर से तुलना गलत : वीरेन्द्र सहवाग - Virat Kohli, Sachin Tendulkar, Virender Sehwag, IPL 9
नई दिल्ली। भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेन्द्र सहवाग ने कहा है कि 'रन मशीन' विराट कोहली की मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से तुलना गलत है। आईपीएल 9 में किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर की भूमिका निभा रहे सहवाग ने कहा कि किसी को भी दो लोगों के बीच तुलना नहीं करनी चाहिए। 
मेरी भी तुलना लोग हमेशा सचिन तेंदुलकर या सर विवियन रिचर्ड्स के साथ करते थे। यह बिलकुल भी सही नहीं है, क्योंकि समय एक जैसा नहीं रहता है। मुझे नहीं लगता है कि सचिन और विराट के बीच तुलना की जानी चाहिए। 
 
हालांकि 37 वर्षीय सहवाग ने विराट को आईपीएल का सबसे खतरनाक बल्लेबाज करार दिया। उन्होंने कहा कि आईपीएल में कई बल्लेबाज खेल रहे हैं, लेकिन वर्तमान समय में विराट से खतरनाक कोई भी नहीं है। 
 
टूर्नामेंट में एबी डी'विलियर्स और डेविड मिलर जैसे विश्वस्तरीय बल्लेबाज हैं, लेकिन विराट जिस तरह से खेल रहे हैं तथा रन बना रहे हैं, वे सबसे विध्वंसक नजर आते हैं। 
 
हाल ही में संपन्न हुए ट्वेंटी-20 विश्वकप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाले विराट अपने प्रदर्शन से लगातार धूम मचा रहे हैं। आईपीएल के नौवें सत्र में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरू की कमान संभाल रहे विराट 561 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर बने हुए हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान के कई खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट में विफल