• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistani cricketer, T20 match, fitness test, Pakistan cricket team
Written By
Last Modified: कराची , बुधवार, 11 मई 2016 (23:29 IST)

पाकिस्तान के कई खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट में विफल

पाकिस्तान के कई खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट में विफल - Pakistani cricketer, T20 match, fitness test, Pakistan cricket team
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ट्वंटी-20 के कप्तान सरफराज अहमद और उमर अकमल समेत कई शीर्ष क्रिकेटर ट्रेनर ग्रांट लुडेन के फिटनेस टेस्ट स्तर को पाने में विफल रहे हैं।
इसके अलावा कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो फिटनेस मापदंडों पर खरे नहीं उतर सके। इनमें शोएब मकसूद, ऑफ स्पिनर सईद अजमल और जुल्फिकार बाबर शामिल हैं। 
 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तानी टीम के फिटनेस ट्रेनर ग्रांट लुडेन और उनकी टीम ने फिटनेस टेस्ट के लिए अंक व्यवस्था की शुरुआत की और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट में खरे उतरने के लिए 17 अंक पाना अनिवार्य है, लेकिन हमारे कुछ खिलाड़ी उस स्तर तक भी नहीं पहुंच सके।
 
अधिकारी ने कहा कि अनुबंधित खिलाड़ियों को तीन महीने के अंदर लक्ष्य हासिल करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि जो ऐसा करने में नाकाम होते हैं, उन पर जुर्माना लगाया जाएगा और जो हासिल कर लेते हैं, उन्हें आर्थिक प्रोत्साहन दिया जाएगा। हालांकि टीम के सीनियर खिलाड़ी शाहिद आफरीदी और मोहम्मद हफीज इस टेस्ट में उपस्थित नहीं हुए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
दिल्ली के नीतीश ने आईपीएल में किया पदार्पण