भारतीय एथलीट रोहित यादव डोप टेस्ट में विफल
नई दिल्ली। युवा भाला फेंक एथलीट रोहित यादव से एशियाई युवा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जीता हुआ रजत पदक छीना जा सकता है क्योंकि उन्हें प्रतिबंधित पदार्थ के लिए पॉजीटिव पाया गया।
सोलह वर्ष के यादव को अस्थाई निलंबन के अंतर्गत रखा गया है, उनका ‘ए’ नमूना ‘स्टैनोजोलोल’ के लिए पॉजीटिव पाया गया। यादव ने 2016 विश्व स्कूल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, रोहित को स्टैनोजोलोल का पॉजीटिव पाया गया है और उन्हें अस्थाई निलंबन के अंतर्गत रखा गया है। उन्होंने कहा, अभी सिर्फ उनका ‘ए’ नमूना ही टेस्ट किया गया है और एएफआई को 23 मई को टेस्ट के परिणाम मिले जो बैंकाक में एशियाई युवा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का अंतिम दिन था।
एएफआई को डोप नतीजे का पता नहीं था इसलिए उसे इसके लिए भेज दिया गया। यह टूर्नामेंट के दौरान हुआ परीक्षण था, जो पिछले महीने हैदराबाद में राष्ट्रीय युवा चैम्पियनशिप के दौरान किया गया था। दूसरी एशियाई युवा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप थाईलैंड के बैंकाक में 20 से 23 मई तक आयोजित हुई। (भाषा)