सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. India, Pakistan Hockey HIV Champions Trophy hockey
Written By
Last Modified: ब्रेदा , शनिवार, 23 जून 2018 (19:43 IST)

भारत ने हॉकी में पाकिस्तान को 4-0 से पीटा

India
ब्रेदा। भारतीय हॉकी टीम ने आखिरी सात मिनट में तीन गोल ठोंककर चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को एफआईएच चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में शनिवार को 4-0 से पीटकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। 
 
भारतीय टीम के कोच हरेंद्रसिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले की पूर्वसंध्या पर कहा था कि टीम इस मैच में तीन अंक हासिल करने के इरादे से उतरेगी क्योंकि टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत करना महत्वपूर्ण होता है और गोलकीपर पीआर श्रीजेश की कप्तानी वाली टीम ने अपने कोच की बात को सही कर दिखाया।

 
भारत की इस शानदार जीत में रमनदीपसिंह ने 26वें, दिलप्रीतसिंह ने 54वें, मनदीपसिंह ने 57वें और ललित उपाध्याय ने 60वें मिनट में गोल किए। भारत के चारों गोल मैदानी रहे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
क्या धोया है, मजा आ गया...