भारत और ओमान ने खेला गोल रहित ड्रॉ
अबूधाबी। भारत ने एशिया कप फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारियों के तहत ओमान के साथ बंद दरवाजे के अंदर गुरुवार रात खेला गया अंतरराष्ट्रीय मैत्री फुटबॉल मैच गोलरहित ड्रॉ खेला।
भारत ने इससे पहले ओमान के खिलाफ 2018 विश्व कप क्वालीफायर में खेले गए 2 मैच 1-2 और 0-3 से गंवाए थे। भारत एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत थाईलैंड के खिलाफ 6 जनवरी को करेगा।
एशियन कप 2019 में हिस्सा लेने वाली 23 सदस्यीय भारतीय फुटबॉल टीम की घोषणा कर दी गई है, जो अनुभवी सुनील छेत्री की कप्तानी में थाईलैंड के खिलाफ 6 जनवरी को अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। भारत टूर्नामेंट में यूएई से 10 जनवरी और बहरीन से 14 जनवरी को खेलेगा।