• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. India New Zealand Test, Holkar Stadium Indore,
Last Modified: गुरुवार, 6 अक्टूबर 2016 (01:06 IST)

भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच पर 110 कैमरे रखेंगे पैनी नजर

भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच पर 110 कैमरे रखेंगे पैनी नजर - India New Zealand Test, Holkar Stadium Indore,
इंदौर। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के होलकर स्टेडियम में 8 अक्टूबर से पहली बार आयोजित होने जा रहे भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच की निगरानी 110 कैमरों से की जाएगी। सुखमनी सेफ्टी सॉल्यूशन कंपनी हाईटेक तरीके से मैदान ही नहीं बल्कि उसके आसपास होने वाली हरकत पर 110 कैमरों से नजर रखेगी। यही नहीं, ड्रोन कैमरे से भी टेस्ट मैच शुरू होने से पूर्व और मैच खत्म होने के बाद की गतिविधियों पर निगरानी रखी जाए‍गी।  
कंपनी के ऑपरेशन प्रमुख जयदीप सिंह ने बताया कि मैदान के बाहर लैंटर्न चौराहा, जंजीर वाला चौराहा, हुकुमचंद घंटाघर, अभय प्रशाल पर भी एचडी कैमरे रहेंगे, जिनकी जद में हर गति‍विधि होगी। ये एचडी कैमरे 3 मैगापिक्सल आईपी के होंगे। ड्रोन से मैच का सर्वे भी मैच शुरू होने के पूर्व तथा मैच खत्म होने के बाद होगा। आईसीसी के नियमानुसार, ड्रोन का उपयोग बीच मैच में नहीं किया जा सकता, लिहाजा हम भी इस नियम का पालन करेंगे।  
 
जयदीप सिंह के अनुसार, होलकर स्टेडियम के मीडिया बॉक्स को भी पहले की तुलना में बेहतर सेवाएं देने की कोशिश की जा रही हैं। इस बार पूरे मीडिया बॉक्स में वाईफाई की सुवि‍धा होगी और वह भी 300 एमपीपीएस के साथ। इस तरह देश-विदेश के संवाददाता बहुत जल्दी अपनी रिपोर्ट फाइल कर सकेंगे। 
डेविड बून होंगे मैच रैफरी : आईसीसी ने इंदौर टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड बून को मैच रैफरी नियुक्त किया है। आज से 15 साल पहले जब ऑस्ट्रेलिया ने नेहरू स्टेडियम में वनडे मैच खेला था, तब बून ने भी अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों को रोमांचित किया था। एमपीसीए ने वासू गंगवानी को न्यूजीलैंड टीम के साथ और अल्पेश शाह को भारतीय टीम के साथ स्थानीय मैनेजर बनाया है। 
 
चोटिल भुवनेश्वर की जगह शार्दुल ठाकुर : भारतीय चयनकर्ताओं ने चोटिल भुवनेश्वर कुमार के स्थान पर शार्दुल ठाकुर को तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में खेलने वाली टीम इंडिया में शामिल किया है। भुवनेश्वर कुमार को कोलकाता टेस्ट में चोट लग गई थी। 
लाइव कवरेज के लिए स्टार टीवी ने कमर कसी : इंदौर टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्‍स पर किया जाएगा। इसके लिए बुधवार को प्लेनेटकास्ट के 20 लोगों की टीम अपने काम को अंजाम देती रही। स्टार का प्लेनेटकास्ट के साथ अनुबंध है और हर जगह यही कंपनी प्रसारण की पूरी व्यवस्था करती है। जर्मनी से दो विशेषज्ञ विशेष तौर पर स्पाइडर कैमरे के लिए आए हुए हैं। यह स्पाइडर कैमरा फ्लडलाइड से बंधे तार पर चलता है। इसी कैमरे की मदद से पिच के ठीक मध्यभाग को कवर किया जाता है। 
स्टेडियम में बाहर से कुछ नहीं ले जा सकेंगे : टेस्ट मैच को देखने आने वाले दर्शक बाहर से कुछ भी खाने-पीने का सामान स्टेडियम के भीतर नहीं ले जा सकेंगे। यहां तक कि पानी की बोतल भी प्रतिबंधित है। एमपीसीए ने फूड स्टॉल का अनुबंध प्रिया इवेंट्‍स से किया है। प्रिया इवेंट्‍स के प्रतिनिधि अखिलेश राय के अनुसार, टेस्ट मैच के दौरान पूरे स्टेडियम में 74 पेप्सी और फूड के स्टॉल होंगे। इनमें से कुछ स्टॉल स्थाई हैं। ग्राउंड फ्लोर से मैच देखने वाले दर्शकों को खानपान के लिए बाहर आना होगा, जबकि पहली दूसरी और तीसरी मंजिल के दर्शकों को उसी मंजिल पर खाने की वस्तुएं मिल जाएंगी। 
लोअर पैवेलियन में पहली बार नंबरिंग : मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से पिछले 45 साल से जुड़े सुभाष बायस सीटिंग कमेटी के चेयरमैन हैं। उन पर स्टेडियम में लगी सीटों के अलावा बैरिकेडिंग पार्किंग की भी जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि लोअर पैवेलियन में पटिए वाली बैंचें भी लगी हैं। इन पर पूर्व और पश्चिम को मिलाकर करीब 2500 दर्शक बैठते हैं। इन 2500 बैंचों पर पहली बार नंबरिंग भी की गई है। यही नहीं 1500 बैंचों पर रंगरोगन भी किया गया है।
सज गया वीआईपी बॉक्स : भारत और न्यूजीलैंड के मैच को देखने का सबसे अच्छा स्थान वीआईआई बॉक्स है जो ड्रेसिंग रूप से लगा हुआ है। ड्रेसिंग रूम के बाहर खिलाड़ी टीम के खिलाड़ी बैठते हैं जबकि वीआईपी बॉक्स में स्थानीय प्रशासन के आला अधिकारी या फिर भोपाल से आने वाले मंत्री। बुधवार को डॉ. एमके भार्गव सभागृह के ठीक बाहर इस वीआईपी बॉक्स में कुर्सियां लगाने का काम भी पूरा हो चुका था। 
ये भी पढ़ें
पैरालिंपियन दीपा मलिक से एयरलाइन कर्मियों ने किया दुर्व्यवहार