मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. India defeated Argentina 2-1 in Under-20 Cotiff Cup
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 अगस्त 2018 (15:51 IST)

भारत ने अंडर-20 कोटिफ कप में अर्जेंटीना 2-1 को हराया

भारत ने अंडर-20 कोटिफ कप में अर्जेंटीना 2-1 को हराया - India defeated Argentina 2-1 in Under-20 Cotiff Cup
वालेंशिया। भारतीय अंडर-20 टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 10 खिलाड़ियों तक सिमटने के बावजूद कोटिफ कप फुटबॉल टूर्नामेंट में पारंपरिक दिग्गज अर्जेंटीना को 2-1 से हरा दिया।
 
 
भारत के लिए दीपक टांगड़ी ने चौथे और अनवर अली ने 68वें मिनट में गोल किए। भारत ने छह बार की अंडर-20 विश्व चैम्पियन टीम को हराया जिसके कोच 2006 के विश्व कप खिलाड़ी लियोनेल स्कालोनी और पूर्व स्टार मिडफील्डर पाब्लो ऐमार हैं। 
 
फ्लायड पिंटो की भारतीय टीम मर्शिया से 0-2 और मौरिशानिया से 0-3 से हार गई थी। पिछले मैच में उसने वेनेजुएला से गोलरहित ड्रॉ खेला।
 
पिंटो ने मैच के बाद से कहा, इस जीत से भारतीय फुटबॉल को विश्व स्तर पर और सम्मान मिलेगा। इससे हमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ नियमित तौर पर और खेलने के मौके मिलेंगे। 
 
टांगड़ी ने एन मीताइ के कार्नर शॉट पर गेंद को लपकते हुए हेडर पर पहला गोल किया। इसके बाद भारत ने काफी आक्रामक खेल दिखाया। दूसरे हॉफ की शुरुआत में ही अली ने कप्तान अमरजीत सिंह के पास पर मूव बनाया लेकिन उसे गोल में नहीं बदल सके। 
 
भारत को दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा क्योंकि अनिकेत जाधव को 54वें मिनट में लालकार्ड दिखाया गया था। अर्जेंटीना ने आखिरी मिनटों में एकमात्र गोल किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
टेनिस : स्वेतलाना कुजनेत्सोवा ने जीता डब्ल्यूटीए खिताब