रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. India begins FIH Junior Women World Cup with a massive victory of a dozen goals against Canada
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 नवंबर 2023 (14:16 IST)

1 दर्जन गोलों से रौंदा कनाडा को, चक दे गर्ल्स ने किया विश्वकप में कमाल

जूनियर महिला हॉकी विश्व कप में भारत का जीत के साथ आगाज

1 दर्जन गोलों से रौंदा कनाडा को, चक दे गर्ल्स ने किया विश्वकप में कमाल - India begins FIH Junior Women World Cup with a massive victory of a dozen goals against Canada
भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने चिली के सैंटियागो में शुरुआती मैच में बुधवार को कनाडा के खिलाफ 12-0 से शानदार जीत हासिल करके अपने एफआईएच हॉकी महिला जूनियर विश्व कप 2023 अभियान की शानदार शुरुआत की।

भारत की ओर से अन्नू (4', 6', 39'), दीपी मोनिका टोप्पो (21'), मुमताज खान (26', 41', 54', 60'), दीपिका सोरेंग (34', 50', 54'), और नीलम (45') ने गोल दागे। भारत ने मैच की शुरुआत आक्रामक रुख के साथ की और कनाडा पर लगातार दबाव बनाये रखा।
अन्नू ने चौथे और छठे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के जरिये दो शुरुआती गोल किए। दूसरे क्वार्टर में दीपी मोनिका टोप्पो ने 21वें और मुमताज खान 26वें मिनट में एक-एक फील्ड गोल किया। इस बीच कनाडा को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा सके।

अच्छी बढ़त के बावजूद भारतीय टीम ने तीसरे क्वार्टर में भी आक्रामक खेल का मुजाहिरा किया और दीपिका सोरेंग (34') ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर दबदबा बनाए रखा, जिसके बाद अन्नू (39') ने अपनी हैट्रिक पूरी की। जबकि मुमताज खान (41') ने मैच का अपना दूसरा गोल किया। इसके अलावा, नीलम (45') ने पेनल्टी कॉर्नर पर अपना शॉट मारकर अंतिम क्वार्टर के अंत तक भारत का स्कोर 8-0 कर दिया।

भारतीय टीम की गोल करने की भूख चौथे क्वार्टर में भी जारी रही, जिसके परिणामस्वरूप दीपिका सोरेंग (50', 54') और मुमताज खान (54', 60') ने गोल किए, जिससे न केवल दोनों खिलाड़ियों ने अपनी हैट्रिक पूरी की, बल्कि भारत की जीत 12-0 से सुनिश्चित हुई। भारत अपने दूसरे मैच में एक दिसंबर को जर्मनी से भिड़ेगा।(एजेंसी)