शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. India Bangladesh hockey match, Indian hockey team, Hockey India
Written By
Last Updated : शनिवार, 24 सितम्बर 2016 (23:10 IST)

भारत शुरुआती मैच में बांग्लादेश से 4-5 से हारा

भारत शुरुआती मैच में बांग्लादेश से 4-5 से हारा - India Bangladesh hockey match, Indian hockey team, Hockey India
ढाका। भारत को यहां अंडर-18 एशिया कप हॉकी के शुरुआती मुकाबले में मेजबान बांग्लादेश से 4- 5 से पराजय का मुंह देखना पड़ा। मेजबान ने भारतीय टीम को रक्षात्मक होने के लिए बाध्य करते हुए पहला पेनल्टी कॉर्नर तीसरे ही मिनट में हासिल कर लिया और भारतीय गोलकीपर पंकज कुमार राजक ने अच्छा बचाव करते हुए बांग्लादेश को बढ़त बनाने से रोक दिया।
 
बांग्लादेश ने दबाव बनाते हुए 15वें मिनट में अशरफुल इस्लाम के पेनल्टी कॉर्नर के जरिए बढ़त बनाई। 21वें मिनट में भारतीय टीम ने पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया, जिस पर धरमिंदर सिंह ने गोल कर टीम को 1-1 से बराबर कर दिया। पांच मिनट बाद भारत ने इबुंगो सिंह कोनजेंगबम के शानदार जवाबी हमले पर बढ़त 2-1 कर ली।
 
मेजबानों ने घरेलू दर्शकों से मिल रहे उत्साह से फायदा उठाया और इस्लाम की ड्रैगफ्लिक से किए गए गोल ने उन्हें 2-2 से बराबरी पर ला दिया। हाफ टाइम तक स्कोर यही रहा। बांग्लादेश ने 38वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से 3- 2 से बढ़त बनाई, यह गोल भी इस्लाम ने ही किया।
 
भारत ने हार्दिक सिंह के गोल से स्कोर 3-3 से बराबर तो किया, लेकिन बांग्लादेश ने मैच का पहला मैदानी गोल करते हुए 4-3 से बढ़त बना ली। भारत ने दिलप्रीतसिंह के 53वें मिनट में किए गए गोल से 4-4 से बराबरी हासिल की। इस्लाम ने ही बांग्लादेश के लिये चौथा गोल कर बढ़त बनायी और टीम ने जीत दर्ज की। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत-न्यूजीलैंड मैच का चौथा दिन...