रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. India, Badminton
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 दिसंबर 2017 (20:12 IST)

भारत ने जीती पहली दक्षिण एशियाई बैडमिंटन ट्रॉफी

भारत ने जीती पहली दक्षिण एशियाई बैडमिंटन ट्रॉफी - India, Badminton
गुवाहाटी। भारत ने नेपाल को यहां तरूण राम फूकन इंडोर स्टेडियम में 3-0 से पराजित करने के साथ पहली दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय बैडमिंटन ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।


शुरुआत से जीत की दावेदार मानी जा रही भारतीय बैडमिंटन टीम ने बिना कोई भी मैच गंवाए फाइनल में प्रवेश किया था। अंडर-19 टूर्नामेंट में भारत के तीसरी वरीय आर्यमन टंडन ने लड़कों के एकल वर्ग में दीपेश धामी को आसानी से 21-9, 21-15 से हराकर 1-0 की बढ़त दिलाई।

स्थानीय खिलाड़ी अश्मिता चालिहा ने लड़कियों के एकल मैच में राशिला महाराजन को एकतरफा अंदाज़ में 21-9, 21-6 से जबकि लड़कों के युगल वर्ग में अर्निताप दासगुप्ता और कृष्णा प्रसाद ने नेपाल के दीपेश और नाबिन श्रेष्ठा की जोड़ी को 21-19, 21-14, 21-11 से कड़े संघर्ष में हराकर 3-0 से जीत तय की।

भारतीय जूनियर बैडमिंटन कोच संजय मिश्रा ने कहा हमारी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और हम काफी खुश हैं। परिणाम से साफ है कि हमारे खिलाड़ियों को बहुत परेशानी नहीं है। नेपाल की टीम ने भी अच्छा खेल दिखाया। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
हॉकी विश्वकप में पाकिस्तान के खेलने को लेकर दो मंत्रालयों की मंजूरी