गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli
Written By
Last Updated : बुधवार, 6 दिसंबर 2017 (18:39 IST)

'मैन ऑफ द मैच और सीरीज़' बने विराट कोहली

'मैन ऑफ द मैच और सीरीज़' बने विराट कोहली - Virat Kohli
नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ बुधवार को यहां फिरोज़शाह कोटला मैदान में ड्रॉ हुए तीसरे मैच में 'मैन ऑफ द मैच  के साथ साथ 'मैन ऑफ द सीरीज़' भी बन गए।


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने विराट को सीरीज़ जीतने पर विजेता ट्रॉफी प्रदान की। विराट ने तीसरे टेस्ट में पहली पारी में 243 रन और दूसरी पारी में 50 रन बनाए।

विराट ने सीरीज़ में तीन शतकों सहित कुल 615 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज़' का पुरस्कार मिला। इन तीन शतकों में दो दोहरे शतक भी शामिल हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
IPL : अधिकतम तीन खिलाड़ी होंगे रिटेन, पहले खिलाड़ी को मिलेंगे 15 करोड़