गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. India-Australia hockey match
Written By
Last Modified: इपोह , मंगलवार, 6 मार्च 2018 (20:00 IST)

ऑस्ट्रेलिया से हारकर टूटीं भारत की उम्मीदें

ऑस्ट्रेलिया से हारकर टूटीं भारत की उम्मीदें - India-Australia hockey match
इपोह। भारत एक और निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से मंगलवार को 2-4 से हार गया जिससे उसकी 27वें अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग टूट गईं।
भारतीय पुरुष टीम मैच के 40वें मिनट तक 0-4 से पिछड़ गई थी।


भारत ने हालांकि 52वें और 53वें मिनट में लगातार दो गोल किए लेकिन यह उसे मैच में वापस लाने के लिए काफी नहीं थे। भारत को टूर्नामेंट में तीन मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा जबकि ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीसरी जीत हासिल कर फाइनल का दावा मजबूत कर लिया।

भारत अपने पहले मैच में ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना से 2-3 से हार गया था जबकि उसका अगला मैच गत चैंपियन इंग्लैंड से 1-1 से बराबर छूटा था। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले इंग्लैंड को 4-1 से और मलेशिया को 3-1 से हराया था। दिन के एक अन्य मैच में इंग्लैंड ने आयरलैंड को 4-1 से पराजित किया। भारतीय टीम को अब बुधवार को मेजबान मलेशिया से और शुक्रवार को आयरलैंड से खेलना है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भारत-श्रीलंका कोलंबो टी-20 हाईलाइट्‍स