• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2022
  4. Inauguration of the third stadium of the FIFA World Cup 2022
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 नवंबर 2022 (13:24 IST)

FIFA विश्व कप 2022 के तीसरे स्टेडियम का उद्घाटन

FIFA विश्व कप 2022 के तीसरे स्टेडियम का उद्घाटन - Inauguration of the third stadium of the FIFA World Cup 2022
कतर सिटी। कतर ने मंगलवार को फीफा विश्व कप 2022 के लिए तैयार तीसरे स्टेडियम को राष्ट्र को समर्पित किया जहां ‘एजुकेशन सिटी स्टेडियम’ के डिजिटल उद्घाटन के दौरान कोविड-19 महामारी के दौरान अग्रिम मोर्चे पर योगदान देने वालों की सराहना की गई। 
 
एजुकेशन सिटी स्टेडियम को डिजिटल लान्च के दौरान ‘स्टेट ऑफ कतर’ द्वारा निर्धारित सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया गया। इस दौरान उन फ्रंटलाइन वर्कर्स के योगदान को याद किया गया, जिन्होंने कोविड-19 महामारी के बावजूद इस स्टेडियम के समय पर निर्माण को सुनिश्चित किया।
 
इस स्टेडियम को ‘डायमंड इन द डेजर्ट’ नाम दिया गया है। इसकी क्षमता 40 हजार है। यह कतर फाउंडेशन एजुकेशन सिटी में स्थित है। इस स्टेडियम को ‘ग्लोबल सस्टेंबिलिटी एसेसमेंट सिस्टम’ के तहत पांच सितारा रेटिंग मिली है और यह रेटिंग हासिल करने वाला यह विश्व कप का पहला स्टेडियम है। 
 
यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक इस मौके पर फीफा अध्यक्ष गियानी इन्फेंटीनो ने कहा, ‘आज की रात हम उन लोगों को विशेष धन्यवाद देना चाहते हैं, जो कोविड-19 से प्रभावित हुए, लड़े और अब तक लड़ते हुए मुश्किल समय में मजबूत इच्छाशक्ति का परिचय दे रहे हैं।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘हमें याद रखना चाहिए कि स्वास्थ्य सबसे पहले है। महामारी के बीच एजुकेशन सिटी में एक नए स्टेडियम का बनना हमें यह भरोसा दिलाता है कि फुटबॉल की वापसी होगी और पहले से अधिक जुनून के साथ होगी।’ (भाषा)