मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. I League, Sunil Chhetri, Gurpreet Singh Sandhu
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 दिसंबर 2016 (20:47 IST)

रंगारंग समारोह के बीच आई लीग के दसवें सत्र का आगाज

Other Sports News
नई दिल्ली। सुनील छेत्री और गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू जैसे भारतीय फुटबॉल सितारों की मौजूदगी में आई लीग के दसवें सत्र का यहां रंगारंग समारोह के बीच आगाज हुआ। 
भारत के प्रीमियर घरेलू फुटबॉल में देश के चारों क्षेत्रों की टीमें भाग लेंगी जिनमें पूर्व से मोहन बागान, ईस्ट बंगाल, एजल एफसी, शिलांग लाजोंग और नार्थईस्ट, पश्चिम से मुंबई एफसी, डीएसके शिवाजियंस, चर्चिल ब्रदर्स, दक्षिण से बेंगलुरु अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा, हीरो आई लीग के दसवें सत्र में 10 टीमें भाग लेंगी। मैं आईलीग और भारतीय फुटबॉल के समर्थन के लिए हीरो मोटोकोर्प को धन्यवाद देता हूं। 
 
एआईएफएफ महासचिव कुशाल दास ने कहा, आईलीग में पिछले कुछ सत्रों में प्रतिस्पर्धा का स्तर काफी बढ गया है। दर्शकों की संख्या में भी 40 प्रतिशत इजाफा हुआ है। छह महीने तक चलने वाली लीग सात जनवरी को बेंगलुरु में शुरू होगी जिसमें बेंगलुरु एफसी का मुकाबला शिलांग लाजोंग एफसी से होगा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
फिलेंडर और एबॉट ने श्रीलंका को संकट में डाला