रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Hockey players recover from coronavirus, will be discharged from hospital in the evening
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 अगस्त 2020 (17:52 IST)

हॉकी खिलाड़ी कोरोनावायरस से उबरे, शाम को अस्पताल से छुट्टी मिलेगी

हॉकी खिलाड़ी कोरोनावायरस से उबरे, शाम को अस्पताल से छुट्टी मिलेगी - Hockey players recover from coronavirus, will be discharged from hospital in the evening
नई दिल्ली। कप्तान मनप्रीत सिंह सहित भारतीय पुरुष हॉकी टीम के छह खिलाड़ी कोविड-19 से उबर गए हैं और सोमवार शाम उन्हें बेंग्लुरु के अस्पताल से छुट्टी मिलेगी। टीम के करीबी सूत्रों ने बताया कि मनप्रीत, डिफेंडर सुरेंदर कुमार, जसकरण सिंह, वरूण कुमार, गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक और स्ट्राइकर मनदीप सिंह दो बार कोरोनावायरस नेगेटिव पाए गए और उनके महत्वपूर्ण अंग सामान्य काम कर रहे हैं। इन लोगों का 10 और 12 अगस्त को परीक्षण किया गया। 
 
सूत्र ने बताया, ‘सभी हॉकी खिलाड़ी कोविड-19 से पूरी तरह उबर गए हैं और आज शाम उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।’ मनदीप में इस बीमारी के लक्षण नजर नहीं आ रहे थे लेकिन खून में आक्सीजन का स्तर कम होने पर भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) उन्हें सबसे पहले बेंग्लुरु में एसएस स्पर्श मल्टी स्पेशियेलिटी अस्पताल में भर्ती कराया था। 
 
बाद में मनप्रीत और चार अन्य खिलाड़ियों को भी एहतियाती कदम के तौर पर इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुरुष और महिला दोनों टीमों के लिए ट्रेनिंग शिविर बेंग्लुरु में बुधवार से शुरू होगा। कोरोनावायरस से उबरने वाले खिलाड़ियों को हालांकि कुछ और समय क्वारंटाइन में बिताना पड़ेगा जिसके बाद वे टीम के साथ जुड़ पाएंगे। 
 
फिलहाल शिविर के लिए बेंग्लुरु में 33 पुरुष और 24 महिला खिलाड़ी मौजूद हैं। राष्ट्रीय शिविर के 30 सितंबर तक जारी रहने की उम्मीद है। सूत्र ने कहा, ‘लेकिन राज्य सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार उबर चुके खिलाड़ियों को साइ परिसर के अंदर एक हफ्ते से 10 दिन तक और क्वारंटाइन में रहना होगा जिसके बाद वे अभ्यास शुरू कर सकते हैं।’ यहां पहुंचने पर साइ के अनिवार्य कोरोनावायरस परीक्षण में सभी महिला खिलाड़ी नेगेटिव पाई गई थीं।
ये भी पढ़ें
धोनी की कप्तानी पर पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने किया बड़ा खुलासा