• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Record 57584 Coronavirus patients cured in a day
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 अगस्त 2020 (17:17 IST)

बड़ी खबर, कोरोनावायरस से एक दिन में रिकॉर्ड 57 हजार 584 मरीज ठीक

बड़ी खबर, कोरोनावायरस से एक दिन में रिकॉर्ड 57 हजार 584 मरीज ठीक - Record 57584 Coronavirus patients cured in a day
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 57 हजार 584 मरीजों के ठीक होने के साथ ही देश में कोविड-19 (Covid-19) से ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या सोमवार को 19 लाख से अधिक हो गई। इससे संक्रमण से उबरने की दर भी 72 प्रतिशत से अधिक हो गई। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े से मिली।
 
भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 20 लाख के करीब (19,19,842) हो गई है जबकि अभी देश में 6,76,900 मरीज उपचाराधीन हैं जो कि वर्तमान में कुल संक्रमित मामलों का मात्र 25.57 प्रतिशत है।
 
ठीक हुए मरीजों की संख्या और उपचाराधीन मरीजों की संख्या में अंतर लगातार बढ़ रहा है और यह वर्तमान में 12,42,942 है। ठीक होने की दर वर्तमान में 72.51 प्रतिशत है।
 
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ऐसा एक प्रभावी रोकथाम रणनीति के सफल एवं समन्वित कार्यान्वयन, गंभीर रोगियों के मानकीकृत क्लीनिकल प्रबंधन के साथ ही सक्रिय एवं व्यापक जांच के चलते हुआ है।
 
मंत्रालय ने कहा कि भारत ने कोविड-19 के विभिन्न तरह के मरीजों के लिए एक मानक देखभाल प्रोटोकॉल का पालन किया है। इसमें हल्के, मध्यम और गंभीर रूप से बीमार रोगी शामिल हैं, जिसको लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा क्लीनिकल प्रबंधन के लिए एक मानक देखभाल प्रोटोकॉल तैयार किया गया है।
 
मंत्रालय ने कहा कि प्रभावी क्लीनिकल प्रबंधन रणनीति से सकारात्मक परिणाम मिले हैं। भारत हर दिन ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़ाने के लिए मजबूती से आगे बढ़ रहा है।
मंत्रालय ने कहा कि मामलों की शुरुआती पहचान से हलके और मध्यम लक्षण वाले मरीजों को समय पर पृथकवास में भेजना सुनिश्चित करने में मदद मिली है और गंभीर रूप से बीमार मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने से मामलों का समय पर और प्रभावी प्रबंधन होता है। मृत्यु दर और कम होकर 1.92 फीसदी हो गई है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार भारत में कोविड-19 के एक दिन में 57,981 नए मामले सामने आने से कुल मामले सोमवार को बढ़कर 26,47,663 हो गए। वहीं 941 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 50 हजार से अधिक हो गई।
 
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार भारत में कोविड-19 की पहचान के लिए की गई कुल जांच की संख्या तीन करोड़ से अधिक हो गई है। (भाषा)