• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Hockey India, Scientific Advisor
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 मार्च 2017 (18:39 IST)

हॉकी इंडिया ने नियुक्त किए 3 वैज्ञानिक सलाहकार

Hockey India
नई दिल्ली। चार साल बाद 2020 में होने वाले टोक्यो ओलंपिक तथा सीनियर पुरुष तथा महिला विश्वकपों को ध्यान में रखते हुए हॉकी इंडिया (एचआई) ने पुरुष तथा महिला दोनों की सीनियर तथा जूनियर टीमों के लिए तीन वैज्ञानिक सलाहकारों को नियुक्त किया है। 
               
ऑस्ट्रेलिया के स्काट कोन्वे ने जहां मंगलवार को अपना पदभार संभालते हुए बेंगलुरु स्थित साई सेंटर में अभ्यास में जुटी सीनियर टीम से जुड़ गए हैं वहीं दक्षिण अफ्रीका के राबिन एंथनी वेबस्टेर अर्केल जल्द ही जूनियर टीम से बतौर वैज्ञानिक सलाहकार जुड़ेंगे। अर्केल पहले कई टीमों के साथ रग्बी कोच की भूमिका निभा चुके हैं।
                
तीसरे सलाहकार के रूप में दक्षिण अफ्रीका के पैट्रिक लोंबार्ट जल्द ही सीनियर महिला टीम से जुड़ेंगे। लोंबार्ट इससे पहले चीन हॉकी में लियोनिंग प्रांत के एथलीट परफारमेंस के रूप में काम कर चुके हैं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के डेनिएल बैरी जूनियर महिला टीम से वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में जुड़ेंगे। बैरी इससे पहले क्रिकेट तथा बास्केटबॉल टीमों को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।  
               
एचआई के महासचिव मुश्ताक अहमद ने कहा, हमें बेहद खुशी है कि ये सभी कुशल कोच बतौर वैज्ञानिक सलाहकार टीम से जुड़े हैं। इन दक्ष लोगों की नियुक्ति से निश्चित रूप से पुरुष तथा महिला वर्ग में सीनियर तथा जूनियर टीमों को फायदा होगा।       
                    
उन्होंने कहा, इन सभी वैज्ञानिक सलाहकारों की नियुक्ति का निर्णय जनवरी में विदेशी कोचों के लिए चयन समिति की बैठक में लिया गया है। हम भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के बेहद आभारी हैं कि उसने इन नए कोचों की नियुक्ति में उत्साहजनक सहयोग दिया। हमें आगे ओलंपिक सहित कई बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं और इन सभी नए वैज्ञानिक सलाहकारों की नियुक्ति से निश्चित रूप से टीमों को मदद मिलेगी। मैं इन कोचों को शुभकामनाएं देता हूं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के मैच रेफरी और अंपायरों को बदला